Rajat Dalal Income: यहाँ से जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं! Big Boss 18 के Top 7 में आने वाले रजत दलाल

Rajat Dalal Income: हरियाणा के फ़रीदाबाद में जन्में रजत दलाल एक पावरलिफ्टर, फ़िटनेस फ्रीक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और ये बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट है जो कि टॉप 7 में भी शामिल है और यही कारण है कि आज वे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि रजत दलाल की कुल संपत्ति 16.8 करोड़ रुपया की है और इन्होंने बिग बॉस 18 में फ़िटनेस इन्फ्लुएंसर होने के नाते लाखों रुपये कमाए हैं।

Rajat Dalal Income
Rajat Dalal Income

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट होने के कारण सोशल मीडिया पर एलविस यादव के द्वारा इन्हें सपोर्ट किया गया है और उनका ऐसा कहना है कि इस बार बिग बॉस 18 की ट्रॉफी रजत दलाल जीतेंगे। इस सीज़न के टॉप 7 कंटेस्टेंट में करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, चुम दरांग और रजत दलाल शामिल हैं।

Rajat Dalal कौन हैं?

बिग बॉस 18 में फ़ेमस होने की वजह से रजत दलाल आज सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं इनका जन्म 12 जनवरी 1996 को हरियाणा के फ़रीदाबाद में हुआ था और ऐसा बताया जाता है कि ये अपनी फ़ैमिली के बहुत ही क़रीब हैं। रजत दलाल एक पावरलिफ्टर और फ़िटनेस फ्रीक है उनकी बॉडी काफ़ी तगड़ी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फ़ैन फॉलोइंग भी मिलियन में है, कई बार रजत ने इस विषय में चर्चा की है कि इन्होंने भारत के लिए 14 मेडल भी जीते हैं।

Rajat Dalal Income

रजत दलाल एक पावरलिफ्टर और फ़िटनेस फ़्रीक हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और इन्हें सोशल मीडिया पर कई ब्रांड एंडोर्समेंट करने के लिए भारी भरकम फ़ीस मिलता हैं। ABP की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 16.8 करोड़ की है और बिग बॉस 18 में भी फ़िटनेस इन्फ्लुएंसर होने के वजह से 1.5 लाख रुपया प्रति सप्ताह कमा रहे थे।

Rajat Dalal In Big Boss 18 Finale

इस वर्ष के बिग बॉस सीज़न 18 में टॉप 7 के साथ रजत दलाल भी शामिल है और हाल ही में सोशल मीडिया पर एलविश यादव के द्वारा बताया गया है कि इस वर्ष का बिग बॉस ट्रॉफ़ी रजत दलाल को ही मिलेगा। बिग बॉस सीज़न 18 का फिनाले 19 जनवरी 2025 को हैं, जिसके बाद रिज़ल्ट सबके सामने होगा। एलविश यादव के द्वारा यह भी बोला गया है कि ट्रॉफ़ी जीतने के बाद वे रजत दलाल के यूट्यूब चैनल पर भी दिखेंगे।

यह भी देखें:- Airport Group Staff Bharti: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भर्ती, 31 जनवरी तक करें आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top