SBI Home Loan EMI Monthly: SBI बैंक से 50 लाख रुपए का होम लोन लेने पर कितनी देनी होगी EMI और ब्याज यहां देखें, हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो लेकिन आज बढ़ती महंगाई में अपना घर बनाना इतना आसान नही होता है, क्योंकि घर बनाने के किए अधिक पैसे की आवश्यकता होती है। जो कि आम आदमी अपने परिवार के खर्च करने के बाद नही बचा पाता है कि घर बनवा सकें।
ऐसे में ज्यादातर लोग एसबीआई होम लोन के बारे में सोचते है। अगर आप भी घर बनवाने के लिए एसबीआई होम लेना चाहते है तो आपके लिए हमारा लेख काफी अच्छा साबित होने वाला है।
क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख में अगर आप एसबीआई से 50 लाख रुपए का लोन लेते है तो आपका कितना पैसा बैंक को वापस करना होगा? उसके बारे में बताने जा रहे हैं तो आप अपनी बेहतर जनाकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें-
SBI Home Loan EMI Monthly – एसबीआई से कितना होम लोन मिल सकता हैं?
आमतौर पर बैंक जब किसी व्यक्ति को लोन उपलब्ध कराती है तो व्यक्ति को कितना लोन मिल सकता है, बैंक कितना लोन दे सकती है यह पूरी तरह व्यक्ति के सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। जैसे कि अगर आपका सिबिल अच्छा होगा तो आप एसबीआई से अधिकतम 50 लाख रुपए का होमलोन ले सकते है।
होमलोन देने से पहले बैंक के द्वारा व्यक्ति की पात्रताएँ, योग्यताओं की जांच करती है। जैसे कि व्यक्ति क्या करता है कहाँ जॉब करता है कितनी सैलरी है आदि। अगर आप एसबीआई होमलोन लेने का विचार कर रहे है। तो एसबीआई की पोर्टल वेबसाइट पर जाकर अपनी होमलोन की योग्यताओं की जांच कर सकते है।
SBI Home Loan EMI Monthly – एसबीआई होम लोन लेने पर देनी पड़ेगी ईएमआई
आप जब (SBI Home Loan EMI Monthly) एसबीआई होमलोन लेते है तो कितनी ईएमआई देनी होगी या कितना ब्याज आपको चुकांक होगा। यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप बैंक से कितना लोन ले रहे है और कितने साल के लिए लोन ले रहे है।
पीछे हमने कुछ उदाहरण के तौर पर बताया है कि आप बैंक से कितना होम लोन लेते हैं और कितने साल के किए थे उसे पर आपको कितना पैसा या कितना ईएमआई देना होगा।
50 लाख लोन 20 साल के लिए लेने पर: अगर आप एसबीआई बैंक से 50 लाख रुपए का होमलोन लोन 20 साल के लिए लेते है तो आपको हर महीने 40261 रुपये का भुगतान करना होगा।
50 लाख लोन 25 साल के लिए लेने पर: अगर आप एसबीआई बैंक से 25 साल के लिए 50 लाख रुपए का होम लोन लेते हैं तो आपको कुल 7078406 का भुगतान करना होगा।
50 लाख लोन 30 साल के लिए लेने पर: अगर आप 30 साल के लिए एसबीआई बैंक से 50 लाख रुपए का होम लोन लेते हैं तो आपको कुल 8840443 का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़िए– Pan Card Online Apply 2024: अर्जेंट पैन कार्ड घर बैठे फ्री में बनाएं