Sarkari Naukri 2025: कपड़ा मंत्रालय में नौकरी का शानदार मौका, देखें PDF, Notification

Latest Govt Jobs 2025: अच्छी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए वस्त्र मंत्रालय में ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकली है। अभ्यर्थी वस्त्र समिति की आधिकारिक वेबसाइट textilescommittee.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टेक्सटाइल कमिटी में नौकरी कैसे मिलेगी? सैलरी कितनी होगी? देख लें पूरी डिटेल्स

Textile Committee Recruitment 2025: वस्त्र मंत्रालय के अधीन कार्यरत वस्त्र समिति यानी टाक्सटाइल कमिटी में सरकारी नौकरी लेने का गोल्डन चांस आ गया है। टाक्सटाइल कमिटी ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है। अभ्यर्थी www.textilescommittee.nic.in या सीधे ibpsonline.ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

Textile Committee Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स

इस वैकेंसी में गुप A, ग्रुप B और ग्रुप C के पद शामिल हैं। पदानुसार वैकेंसी की डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से डिटेल में देख सकते हैं।

पद का नाम वैकेंसी
डिप्टी डायरेक्टर (लेबोरेटरी) 02
असिस्टेंट डायरेक्टर (लेबोरेटरी) 04
असिस्टेंट डायरेक्टर (EP&QA) 05
स्टेटिस्टिकल ऑफिसर 01
क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर (EP&QA) 15
क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर (लैब) 04
फील्ड ऑफिसर 03
लाइब्रेरियन 01
अकाउंटेंट 02
जूनियर क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर (लेबोरेटरी) 07
जूनियर इनवेस्टिगेटर 02
जूनियर ट्रांसलेटर 01
सीनियर स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट 01
जूनियर स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट 01

Quality Assurance Officer Eligibility: योग्यता

वस्त्र समिति की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों हेतु अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के पास फिजिक्स/केमिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री/टेक्सटाइल मेनुफेक्चर, टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री/ मैथिमेटिक्स या स्टेटिस्किटल में ग्रेजुएट डिग्री/ टेक्सटाइल मैनुफेक्चर/टेक्नोलॉजी में डिग्री,डिप्लोमा/साइंस या टेक्नोलॉजी में बैचलर इन साइंस डिग्री/साइंस में ग्रेजुएट/एम.कॉम/बैचलर डिग्री आदि शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

डाउनलोड करेंTextile Committee Recruitment 2025 Official Notification Download PDF

Latest Govt Jobs 2025: एज लिमिट

  • आयुसीमा– वस्त्र समिति की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20-27 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 से 35 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
  • सैलरी– इन पदों पर उम्मीदवारों की सैलरी पद के मुताबिक तय की गई है। पदानुसार अभ्यर्थियों को 29,200-2,08,700/-रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  • चयन प्रक्रिया– उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। ग्रुप ए पदों पर इंटरव्यू आयोजित होगा।
  • आवेदन शुल्क– इस भर्ती में आवेदन के दौरान ग्रुप ए पदों पर अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/ईएसएम अभ्यर्थियों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ग्रुप बी और सी पदों के लिए इन्ही वर्गों के लिए
  • आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। आरक्षित वर्गों को परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है।

इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार टेक्सटाइल कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top